जेडीए 27 जोनों की सीमा निर्धारण का आदेश करेगा जारी, संभवतया जेडीए प्रशासन आज जारी करेगा आदेश

जेडीए 27 जोनों की सीमा निर्धारण का आदेश करेगा जारी, संभवतया जेडीए प्रशासन आज जारी करेगा आदेश

जयपुर: जेडीए से बड़ी खबर मिल रही है. जेडीए 27 जोनों की सीमा निर्धारण का आदेश जारी करेगा. संभवतया जेडीए प्रशासन आज आदेश जारी करेगा. जेडीए प्रशासन ने जोनों की सीमाओं का निर्धारण कर लिया है. मौजूदा 18 से बढ़ाकर कुल 27 जोनों की संख्या की गई. जोन संख्या 1 से 8 तक की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया है. 

इन आठों जोनों की सीमाएं पहले की तरह यथावत रखी गई. जोन संख्या 9 से लेकर 14 तक की सीमाओं में फेरबदल किया गया. पुराना इलाका शामिल करते हुए सीमाओं में बदलाव किया. 

इसके अलावा पृथ्वीराज नगर उत्तर को पूरा एक जोन और पृथ्वीराज नगर दक्षिण का पूरा एक जोन अलग रखा गया है. जोन संख्या 15 से जोन संख्या 25 तक नए 11 जोन सृजित किए हैं. इन 11 नए जोन में अधिकतर नए गांव शामिल किए गए हैं. जेडीए रीजन के दायरे में आए अधिकतर नए गांव शामिल किए.