JDA जल्द लॉन्च करेगा एक और आवासीय योजना, सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास करेगा योजना लॉन्च

जयपुर: JDA जल्द एक और आवासीय योजना लॉन्च करेगा. सीकर रोड इलाके में बैनाड़ स्टेशन के पास योजना लॉन्च करेगा. ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा तहसील रामपुरा डाबडी में लॉन्च करेगा. 18.69 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित इस योजना में 357 भूखंड है. 

इनमें से EWS वर्ग के 95 और LIG वर्ग के 88 भूखंड है. JDA की परियोजना कार्यसमिति योजना को स्वीकृति दे चुकी है. रेरा राजस्थान में रजिस्ट्रेशन के लिए JDA जल्द आवेदन करेगा. इसके बाद JDA की ओर से विधिवत यह योजना लॉन्च की जाएगी. 

योजना में ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, रिसोर्ट, कमर्शियल और रिटेल कमर्शियल के लिए भूखंड JDA की ओर से आरक्षित किए है. इससे पहले JDA ने 15 दिसंबर को तीन योजनाएं लॉन्च की थी. राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर कालवाड़ रोड पर अटल विहार, खातीपुरा स्टेशन के पास गोविंद विहार और पटेल नगर लॉन्च की थी.