VIDEO: JDA शहर में पौधरोपण और पौध वितरण की करेगा शुरुआत, 40 हजार पौधों का विभिन्न केंद्रों से आमजन को होगा वितरण, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 15 जुलाई से शहर में पौधरोपण और पौधों के वितरण का काम शुरू किया जाएगा. इस बार जेडीए की ओर से दो लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा और चालीस हजार पौधों का आमजन को वितरण किया जाएगा. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इस मानसून के लिए दो लाख पैतालीस हजार पौधों की खरीद की जाएगी. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही पौधों की खरीद के लिए जेडीए की ओर से कार्यादेश दिया जाएगा.

इस बार 60 हजार पौधे विभिन्न स्थानों पर जेडीए की ओर से लगाए जाएंगे और 40 हजार पौधे शहर में चौदह केन्द्रों से आमजन को वितरित किए जाएंगे. कालवाड़ रोड स्थित गजाधरपुरा में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसी तरह शहर में मीडियन और ग्रीन बेल्ट में 45 हजार पौधे लगाए जाएंगे. आपको सबसे पहले जेडीए की ओर से पौधों के वितरण की कार्यक्रम की जानकारी देते हैं.

JDA करेगा पौधों का वितरण:
-पौधों के वितरण केंद्रों पर क्यू आर कोड होगा जिसको स्कैन करने पर पौध वितरण केन्द्र पर उपलब्ध पौधों की प्रजाति,
-दर और पौधों की तकनीक आदि की समस्त जानकारी आमजन को उपलब्ध होगी
-पौध वितरण केन्द्र पर एक सेल्फी पाइंट होगा जिसकी थीम होगी "एक पौधा मां के नाम"
-जेडीए की ओर से आमजन को एक पौधा पचास रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा
-एक व्यक्ति को पहचान पत्र के आधार पर अधिकतम पांच पौधे वितरित किए जाएंगे
-जेडीए की उद्यान शाखा के अधिकारी वितरण केन्द्र के नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे
-इन वितरण केन्द्रों पर दस फीट ऊंचा पौधा वितरित किया जाएगा
-रूद्र पलाश, कचनार, बेहड़ा,कमरख,गूलर,पिलखन,कुसुम,पीपल,किजेलिया पिन्नाटा,
-अमलताश,मोलश्री,शहतूत,केसिया सीमिया,जकरांदा,अर्जुन,जामुन,मोरिंगा,शीशम,नीम,करंज,
-आंवला,गुलमोहर,इमली,बीलपत्र,बरगद,सीमल और चंपा प्रजाति के पौधे वितरित किए जाएंगे

आमजन को पौधों के वितरण के साथ ही जेडीए की ओर से शहरों में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा. आपको बताते हैं कि पौधरोपण को लेकर जेडीए की पूरी योजना क्या है.

पौधरोपण को लेकर JDA की पूरी योजना:  
-जेडीए की ओर से 60 हजार पौधों को लगाया जाएगा
-ये पौधे सरकारी कार्यालयों,विद्यालयों,अस्पतालों,कॉलोनियों,
-महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि स्थानों पर जेडीए की ओर से लगाए जाएंगे
-जिन स्थानों के लिए संबंधित संस्था या विकास समिति के आवेदन आएंगे
-वहां जेडीए के ठेकेदार की ओर पौधों का रोपण किया जाएगा
-पौधे लगाने के बाद उसकी सार-संभाल और पानी देने का काम संबंधित संस्था या समिति करेगी
-ये पौधे कहां लगाए जाने हैं, इसके बारे में संबंधित समिति या संस्था जेडीए को पौधरोपण स्थल की जानकारी देगी
-जहां पौधे लगाए जाने हैं उस स्थान के लोंगिट्यूट और लैटिट्यूड की जानकारी जेडीए को देनी होगी
-इस जानकारी को जेडीए के अधिकारी जेडीए के डेशबोर्ड पर दर्ज करेंगे
-संबंधित संस्था या समिति से प्राप्त गुणवत्तापूर्वक पौधरोपण के प्रमाण पत्र के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा
-इन्हीं 60 हजार पौधों में से ही पौधे जेडीए के सेन्ट्रल पार्क सहित विभिन्न पार्कों में लगाए जाएंगे
-कालवाड़ रोड स्थित गजाधरपुरा में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे
-ये एक लाख पौधे मियावाकी तकनीक से लगाए जाएंगे
-शहर की सड़कों के डिवाइडर व ग्रीन बैल्ट में झाड़ियों वाले पौधे लगाए जाएंगे
-यहां पर हारसिंगार,कनेर,बोगेनवेलिया,हिबिस्कस,टिकोमा,कैलेण्डरा,जेट्रोफा,
-हमेलिया,निकोडिया,इक्सोरा आदि प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे
-ये पौधे जेडीए की स्वपन लोक,मूर्तिकला विहार व अटल विहार योजना की सड़कों पर लगाए जाएंगे
-जेडीए गोल्फ क्लब की पार्किंग,रॉयल सिटी, निवारू रोड,
-नारायण विहार 200 फीट एचटी लाइन के नीचे ग्रीन बेल्ट, आमेर कुण्डा से ताज होटल,
-भारत माता सर्किल से नारायण विहार 200 फीट रोड, महल रोड,
-प्रभुदायल मार्ग सांगानेर फ्लाई ओवर से होटल रनवे तक,
-महिमा पनाश रोड एयरपोर्ट रोड से महाराणा प्रताप सर्किल तक पौधे लगाए जाएंगे
-28 जुलाई को पृथ्वी संरक्षण दिवस पर द्रव्यवती नदी के दोनों तरफ पौधे लगाए जाएंगे
-इस सघन पौधरोपण के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा