मिजोरमः मिजोरम में मतगणना आज सुबह से जारी है. मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर परिणाम सामने आये. जहां सभी पार्टियों को मात देते हुए जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सबसे बड़ी पार्टी बनी. ZPM ने बहुमत आंकड़ा पार कर 25 से अधिक सीटों पर जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. जबकि सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
इस दौरान खास बात ये रही कि CM जोरमथंगा आइजोल-ईस्ट 1 से चुनाव हार गए. उन्हें ZPM के ललथनसंगा ने हराया. विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं बीजेपी के हक में कुछ अधिक सीटें नहीं आयी है. बीजेपी ने दो सीटें जीत ली हैं. पिछली बार पार्टी को एक सीट मिली थी.जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई.
जेडपीएम को इन सीटों पर मिली जीतः
जेडपीएम ने कोलासिब, चालफिल, तावी, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल वेस्ट-1, आइजोल वेस्ट-2, आइजोल वेस्ट-3, आइजोल नॉर्थ-1, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल साउथ-1, आइजोल साउथ-2, आइजोल साउथ-3, लेंगटेंग, तुइचांग, चम्फाई उत्तर, चम्फाई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुईपुई, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व में जीत हासिल की.
जेडपीएम के नेता लालदुहोमा ने कहा वह पार्टी की जीत से खुश हैं. हमें इसी तरह के नतीजे से काफी खुशी मिली है. अगले दो दिनों के अंदर मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने में होगा. 2018 में ZPM को 8 सीटें मिली थी.
बता दें कि इससे पहले चार राज्यों के परिणाम सामने आ चुके है. जिसमें से बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ तीन राज्यों में कमल खिलाया है. राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त किया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों का आंकड़ा साझा किया है. छत्तीसगढ़ में 54 सीटों के साथ बीजेपी ने कमल खिलाया है.