झालावाड़: झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को झटका लगा है. थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद है. बॉयलर में तकनीकी खराबी आने से यूनिट बंद हुई. पहली इकाई वार्षिक मेंटीनेंस के चलते पहले से ही बंद है.
झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को झटका
— First India News (@1stIndiaNews) October 30, 2024
थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद, बॉयलर में तकनीकी खराबी आने से यूनिट हुई बंद, पहली इकाई वार्षिक मेंटीनेंस के...#Jhalawar #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/V2Kqy01Wem
दूसरी इकाई भी बंद होने से बिजली उत्पादन ठप हुआ. झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट उत्पादन होता है. दो यूनिट से 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है.