झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को झटका, थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद

झालावाड़: झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट को झटका लगा है. थर्मल पावर प्लांट की दूसरी यूनिट बंद है. बॉयलर में तकनीकी खराबी आने से यूनिट बंद हुई.  पहली इकाई वार्षिक मेंटीनेंस के चलते पहले से ही बंद है. 

दूसरी इकाई भी बंद होने से बिजली उत्पादन ठप हुआ. झालावाड़ कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट उत्पादन होता है. दो यूनिट से 1200 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है.