झालावाड़: झालावाड़ के मनोहरथाना में विद्यालय भवन की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में पढ़ाई कर रहे 6 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 15 घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे. जिन बच्चों की मौत हुई उनमें पायल (14), प्रियंका (14) कार्तिक (8) और हरीश (8) के तौर पर पहचान हुई है. मौके पर रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है. घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज चल रहा है.
सभी का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा: मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे को लेकर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने आगे कहा कि मामले की कराई जाएगी जांच. सभी घायलों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा. सभी सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. साथ ही मदन दिलावर भी झालावाड़ के लिए प्रस्थान कर गए हैं.
लापरवाहों पर होगी कार्रवाई :भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर एवं अधिकारियों को उपचार में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मिले. पूरे मामले की निश्चित रूप से जांच की जाएगी और लापरवाहों पर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा मंत्री को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मंत्री मदन दिलावर मनोहरथाना पिपलोदी के लिए रवाना हो गए हैं.
ग्रामीणों ने अकलेरा रोड पर गुराड़ी चौराहे के समीप लगाया जाम:
वहीं इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलेरा रोड पर गुराड़ी चौराहे के समीप जाम लगाया है. और वहप्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.