झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी निलंबित

झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी निलंबित

झालावाड़ : झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी निलंबित किए गए हैं. पीपलोदी मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी किए हैं. 

प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर लुहार, मनोहरथाना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनपसर प्रभुलाल कारपेंटर, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता झालावाड़ तथा तत्कालीन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा को जांच विचाराधीन रखते हुए निलंबित कर दिया है. 

मनोहरथाना के कनिष्ठ अभियंता जो संविदा पर कार्यरत है कि संविदा समाप्त करने के  आदेश जारी किए गए हैं, मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. घटना के पहले ही दिन 5 को निलंबित किया था.