जयपुर : झालावाड़ दुखांतिका पर भजनलाल सरकार की सख्ती दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिलों की बैठक ली थी है. अब शिक्षा मंत्री की भी आज भारी सख्ती दिखी.
तीन जिला शिक्षा अधिकारियों सहित दो प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारी निलंबित कर दिए हैं. प्रदेश के सभी स्कूल भवनों के सर्वे के आदेश दिए हैं. जर्जर विद्यालय भवनों पर लाल क्रॉस का निशान लगेगा. बच्चों को ऐसे भवनों में नहीं बिठाने के निर्देश दिए हैं.
राजस्थान के सभी विधायकों और सांसदों से अपने कोष से 20% राशि विभाग को देने का आग्रह किया है. आपदा प्रबंधन कोष से भी प्रदेश के 7500 स्कूलों के भवनों की मरम्मत होगी. विद्यालय भवन निर्माण की गुणवत्ता पर मंत्री का सख्त आदेश है.
गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा. कमजोर क्वालिटी होने पर ठेकेदार सहित संबंधित अभियंता से भी वसूली के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री को हर जिले का जल्द फीडबैक मदन दिलावर देंगे.