जयपुर: झुंझुनूं ACB की सीकर में कार्रवाई की है. ACB ने रानोली थाने के हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया है. रामनिवास को 15 हजार की घूस लेते दबोचा है. गुमशुदगी प्रकरण में जांच करने की एवज में घूस मांगी थी.
ACB DSP शब्बीर खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.