क्या झारखंड में JMM-BJP में होगा गठबंधन ? बिहार चुनाव से पहले टूट सकता INDI गठबंधन

क्या झारखंड में JMM-BJP में होगा गठबंधन ? बिहार चुनाव से पहले टूट सकता INDI गठबंधन

नई दिल्लीः क्या झारखंड में JMM-BJP में गठबंधन होगा. बिहार चुनाव से पहले झारखंड में INDI गठबंधन टूट सकता है. सूत्रों के मुताबिक JMM जल्द गठबंधन से बाहर हो सकती है. जानकार सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे पर INDI गठबंधन में मनभेद था. बिहार में बार-बार अनदेखी किए जाने से हेमंत सोरेन नाराज़ चल रहे थे. 

RJD-कांग्रेस ने अब तक किसी भी बैठक में JMM को न्योता नहीं दिया था. बिहार में सीट बंटवारे को लेकर INDI गठबंधन में दरार की ख़बर थी. इसके अलावा पैसों की तंगी से भी हेमंत सरकार जूझ रही थी. जिसके बाद चौतरफ़ा घिरे हेमंत सोरेन ने गठबंधन छोड़ने का मन बना लिया है.  

कहा जा रहा है कि बीजेपी और कल्पना सोरेन के बीच गठबंधन पर बात हो रही है. विधानसभा चुनाव में कल्पना सोरेन के दांव से बीजेपी को नुकसान हुआ था. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद कल्पना ने  प्रचार की कमान ही संभाली थी. कल्पना ने आदिवासी सम्मान से जोड़कर समीकरण बदल दिए थे. JMM-BJP गठबंधन में भी कल्पना फैक्टर का बड़ा रोल बताया जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो 26 अगस्त तक हेमंत NDA का हिस्सा बन सकते है.