जोधपुर के बालेसर में बांध टूटा, ढाणियों एवं खेतों में घुसा पानी, बाढ़ जैसे बने हालात

जोधपुर के बालेसर में बांध टूटा, ढाणियों एवं खेतों में घुसा पानी, बाढ़ जैसे बने हालात

जोधपुरः जोधपुर के बालेसर में बालेसर के अमृतनगर स्थित जलंधर नगर का बांध टूट गया है. बांध का पानी अखेजीरों की ढाणियों एवं खेतों में घुस गया है. ढाणियों के लोग और मवेशी पानी में घिरे है. एक बार तो बाढ़ जैसे हालात बने. ऐसे में प्रशासन को सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासनिक जाब्ता मौके पर पहुंचा.  

बांध टूटने से वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. फिलहाल हालात नियंत्रण में, उपखंड अधिकारी भवानीसिंह चारण एवं थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी मॉनिटरिंग कर रहे है.