जोधपुर के ओसियां के पास बस-कार में भीषण टक्कर, सड़क मार्ग पर गोलाई पर अचानक मुड़ते समय हुई टक्कर

जोधपुर के ओसियां के पास बस-कार में भीषण टक्कर, सड़क मार्ग पर गोलाई पर अचानक मुड़ते समय हुई टक्कर

जोधपुर: ओसियां के पास बस-कार में टक्कर हुई है. इस हादसे में एक यात्री की मौत की भी सूचना आ रही है. सड़क मार्ग पर गोलाई पर अचानक मुड़ते समय  टक्कर हुई. बस के पलटने की भी सूचना आ रही है. मौके पर पहुंची ओसियां पुलिस की टीम ने व्यवस्था संभाली हुई है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर आईजी राजेश मीणा नजर रखे हुए हैं. बड़ी संख्या में घायल लोगों का ओसियां में उपचार किया जा रहा है. 10 घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रवाना किया गया है. 

कार में भीनमाल का परिवार बताया जा रहा है, परिवार बच्चे को हॉस्टल छोड़ने सीकर जा रहे था. बीच में सालासर बालाजी के दर्शन करते हुए सीकर जाना था. 10 में से 4 घायल ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने जरूरी तैयारी की है.  

अपनी टीम के साथ ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक तैयारियां की हैं. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर बी एस जोधा मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पल पल का फीडबैक ले रहे हैं.