जोधपुर : होली के पर्व पर जोधपुर पुलिस एक्टिव मोड पर है. एक्टिव नेस का जोधपुर में बड़ा असर देखने को मिला है. बीते 12 घंटे में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 279 लोग पाबंद किए गए हैं.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा 83 वाहन भी सीज किए गए हैं. होली के त्योहार पर कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट हैं. पुलिस, प्रशासन के मुखिया पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर अलर्ट जारी किया गया है.
जिस तरह से तीनों डीसीपी राजर्षी राज वर्मा,आलोक श्रीवास्तव और अमित जैन का आपस में गजब का को-ऑर्डिनेशन देखने को मिल रहा है. रमजान के महीने में होली का त्योहार का आना पुलिस के लिए चुनौती है. व्यवस्थाओं को बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.