बुमराह के सामने जो रूट का रिकॉर्ड निराशाजनक, 19 पारियों में सात बार हुए आउट

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. रूट मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और महज 31 रन बनाकर आउट हो गये. खिलाड़ी पहली पारी में 29 और दूसरी में 2 रन बनाकर वापस पवेलियन की ओर लौट गये. इसके साथ ही खिलाड़ी के खाते में बेहद ही निराशाजनक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

बुमराह के खिलाफ रूट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. वो 19 पारियों में बुमराह के खिलाफ 7 बार आउट हुए है. जिसमें उनका स्कोर 245 रन रहा है, वहीं औसत 35.00 का रहा है. 

वहीं इसी मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए है. हिटमैन ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में रोहित ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए थे, जिसके मदद से वो सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18433 रन बनाए थे. वहीं हिटमैन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18444 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने 490 पारियों में 18444 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 34357 रन स्कोर किए थे. लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है, जिन्होंने 26733 रन बना लिए हैं.