श्रीगंगानगर: जिले की लेबर कॉलोनी में देर रात मजाक-मजाक में एक युवक से गोली चल गई. इसी लापरवाही के चलते सामने बैठे दोस्त अर्जुन शर्मा की मौत हो गई. दोस्त अमन राणा खुद ही घायल अर्जुन को लेकर अस्पताल आया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर इस बारे में जांच शुरू कर दी है. यह घटना देर रात करीब तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है. हालांकि इस पिस्टल का लाइसेंस था या नहीं अभी इस बारे में जांच की जाएगी.