जोधपुरः जोधपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस का दलाल बनकर रुपए लेते हुए पत्रकार ट्रैप हुआ है. पत्रकार नवीन दत्त को ACB ने 60 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया है. SI मनीष वैष्णव ने टीम के साथ आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर नेशनल हैंडलूम के बाहर ACB ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों के निस्तारण की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. और DY.SP चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में ACB सिटी चौकी ने कार्रवाई की.
बता दें कि आज तड़के 4 बजे तक कार्रवाई चली. आरोपी के एक पुलिस अधिकारी से कनेक्शन की भी बात कही जा रही है. जिसको लेकर एसीबी की जांच जारी है.