जयपुर : मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा चली. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने बातें रखी. सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी है.
17 बिल हमारे पास तैयार है. 40 नेताओं ने अपना पक्ष रखा. जस्टिस वर्मा के महाभियोग पर किरेन रिजिजू बोले कि सभी दलों को साथ आना होगा. महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए. 100 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए. इसी सत्र में महाभियोग प्रस्ताव आएगा.
बता दें कि इस मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. इस मानसून सत्र में विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, अचानक घोषित युद्ध विराम आदि हॉट मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी विपक्ष को बड़ा मुद्दा दिया है. चुनाव आयोग के काम काज पर की गई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को विपक्ष ने लपक लिया है. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को यह बड़ा मुद्दा मिला है. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.
वहीं इस मानसून सत्र में सरकार 8 नए विधेयक पेश करेगी. इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़ा विधेयक भी शामिल है. सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर विचार कर रही है. मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, भारतीय संस्थान प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, कराधान विधि (संशोधन) विधेयक है.
भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष विधेयक, खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक 2024, मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024, भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 आयकर विधेयक 2025 को भी लोकसभा में पारित किए जाने की उम्मीद है.