नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और संसद परिसर में उनकी नकल की जा रही है और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे हैं और उन्हें ऐसा करते रहने के लिए उकसा रहे हैं.
इसने मुझे मेरे कॉलेज के दिनों की याद दिला दी, जब विपक्ष और सत्ताधारी दलों के छात्र व्यवहार करते थे. कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का सम्मान नहीं करती. खड़गे को बात रखने का मौका दिया. उन्हें संसदीय प्रणाली पर विश्वास नहीं है. ये चेयरमैन को चेयर लीडर कहते हैं.
कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला इन लोगों ने कई बार लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों को टालना और भटकाना चाहती है.
देशवासी बहुत परेशान हैं जब उन्हें पता चला कि जॉर्ज सोरोस नाम का व्यक्ति देश की स्थिरता को बिगाड़ना चाहता है. देश जानना चाहता है कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच क्या संबंध हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मीडिया से हुए रूबरू
— First India News (@1stIndiaNews) December 12, 2024
कहा-'कांग्रेस ने सभापति का अपमान किया, इनको प्रजातंत्र में विश्वास नहीं, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का सम्मान नहीं करती...#BJP #Congress #JPNadda #RahulGandhi @JPNadda @RahulGandhi @kharge pic.twitter.com/86XPIuwTpU