JP Nadda 12 जनवरी को त्रिपुरा में भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’ में लेंगे हिस्सा- CM माणिक साहा

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जन विश्वास यात्रा’ को अभी तक ‘बेहद शानदार प्रतिक्रिया’ मिली है.

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 जनवरी को त्रिपुरा आएंगे और पार्टी की आठ दिनों की इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच जनवरी को अगरतला में ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत की थी.

नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे:
साहा ने कहा कि हमें उम्मीद के मुताबिक लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यात्रा के प्रति समर्थन जताने के लिए राज्य के नागरिक घरों से बाहर निकलकर शंख बजाते नजर आए. यहां त्योहार जैसी स्थिति है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 जनवरी को यात्रा के समापन के दिन इसमें शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘जन विश्वास यात्रा’, जिसे त्रिपुरा में ‘रथयात्रा’ बताया जा रहा है, बृहस्पतिवार को अगरतला के उमाकांत मैदान में समाप्त होगी, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे:
उन्होंने कहा कि नड्डा जी 12 जनवरी को पूर्वाह्न 12 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरेंगे और अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित सीमावर्ती गांव लंकामुरा जाएंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे. वह इस बात का पता लगाएंगे कि इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि नड्डा राज्य से रवाना होने से पहले त्रिपुरा में पार्टी की कोर समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

हमारे दरवाजे हमेशा से ही सभी के लिए खुले रहे:
साहा ने दावा किया कि ‘जन विश्वास यात्रा’ के खत्म होने तक भाजपा नेता और कार्यकर्ता ‘चुनाव के लिए तैयार हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि भाजपा उचित समय पर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. किसी दल से गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा, “फिलहाल सत्तारूढ़ गठबंधन के बाहर किसी भी दल से हाथ मिलाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन कभी भी कुछ भी हो सकता है, क्योंकि हमारे दरवाजे हमेशा से ही सभी के लिए खुले रहे हैं.

अपनी सीटों के आंकड़े में सुधार करेगी:
साहा ने दावा किया कि अगले चुनावों में भाजपा 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में अपनी सीटों के आंकड़े में सुधार करेगी. मौजूदा समय में त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा के 36 सदस्य हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बीच हमेशा साठगांठ होती है. पश्चिम बंगाल में भी ऐसी पहल की गई थी, लेकिन यह नाकाम रही. अगर त्रिपुरा में कोई गठबंधन बनता है तो वह विफल साबित होगा. सोर्स-भाषा