मुजफ्फरपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा का साथ छोड़ महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार पर जनादेश का निरादर करने और जनका को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि बिहार में ‘‘जंगलराज’’ फिर से लौट आया है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर जिला के पारु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों का जिक्र हुए कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता इस प्रदेश को आगे ले जाना चाहते थे.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार आए नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उक्त आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार और अन्य अपराधों के बारे में सुने बिना एक दिन नहीं जाता है. राजद के साथ उनके (नीतीश के) गठबंधन का मतलब जंगल राज है. बिहार में जंगलराज आ चुका है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
सरकार में शासन कौन कर रहा है:
बिहार में प्रजातंत्र के खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि उनके (नीतीश के) तेजस्वी यादव (राजद नेता) के साथ गठबंधन का मतलब जंगल राज की वापसी है. अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की सरकार में शासन कौन कर रहा है. यही नहीं पता चल रहा है किसका शासन है और कौन सा सुशासन है. बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गयी हैं. बिहार में प्रशासनिक दृष्टि से व्यवस्थाएं ठप हो गयी हैं और केंद्र सरकार की कोशिश के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ पा रहा है.’
एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में सुधार हुआ:
उन्होंने लोगों से अपील की कि अब समय आ गया है कि भाजपा इस प्रदेश का नेतृत्व करे और पार्टी अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाकर राज्य को आगे ले जाने का काम करे. उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि से पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में सुधार हुआ है. नड्डा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 200 एकड़ भूमि का क्या हुआ.
दुनिया ने खड़े होकर हमारी सराहना की:
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की विशाल आबादी को कोविड-19 का टीका लगाने का स्पष्ट रूप से असंभव कार्य सफलतापूर्वक किया गया और दुनिया ने खड़े होकर हमारी सराहना की. नड्डा ने कहा कि देश विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ा है. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारे प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में देश पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. सोर्स-भाषा