Oscar 2023 में शामिल होने पहुंचे Junior NTR ने कही ये बात, सुनकर खुश हो जाएगा देशवासियों का दिल

Oscar 2023 में शामिल होने पहुंचे Junior NTR ने कही ये बात, सुनकर खुश हो जाएगा देशवासियों का दिल

साउथ मूवी आरआरआर  
(RRR) की इन दिनों देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चर्चा हो रही है. एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की इस फिल्म के गाने को ऑस्कर 2023 की रेस में नॉमिनेट किया गया है और फिल्म के कलाकार रामचरण (Ramcharan) अमेरिका के लिए रवाना हो चुके थे. एक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग करने के बाद वहां पर पहुंचे हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने देश के बारे में कुछ ऐसी बात कही है जिसे सुनकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा होने वाला है.

13 मार्च के दिन जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली और रामचरण को ऑस्कर के रेड कारपेट पर देखा जाएगा. इसके 1 दिन पहले जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को स्टूडियो में देखा गया जहां उन्होंने अकैडमी अवॉर्ड्स को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक्टर ने कहा कि मैं फिल्म के एक्टर या फिर फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर के रूप में नहीं बल्कि एक भारतीय के रूप में वॉक करने वाला हूं और मेरे दिल में गर्व के साथ अपने देश के लिए खुशी है.

एक्टर अमेरिका पहुंच चुके हैं जहां पर उनका शानदार वेलकम किया गया. लोगों के प्यार को देख कर एनटीआर ने कहा कि आप लोग मुझे जितना प्यार करते हैं उससे कहीं ज्यादा प्यार में आप लोगों से करता हूं हमारा रिश्ता खून के रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत है और मैं हमेशा आप लोगों का कर्जदार रहूंगा.

फिलहाल हर भारतीय की नजर ऑस्कर अवार्ड पर बनी हुई है क्योंकि साउथ के गाने को नॉमिनेट किया गया है. वहीं दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर चलती हुई अवॉर्ड प्रेजेंट करने वाली हैं, वह भी फंक्शन में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं.