कैलाश मेघवाल बने BJP के प्रदेश महामंत्री, कहा-दलित वर्ग जान चुका है कांग्रेस हमें केवल वोट बैंक समझती है

जयपुर: कैलाश मेघवाल को बीजेपी का नया प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. मेघवाल को मदन राठौड़ ने अपनी नई टीम में शामिल किया.दलित फेस के तौर पर मेघवाल को टीम में शामिल किया.

कैलाश मेघवाल का नहरी क्षेत्र से ताल्लुक है. कैलाश मेघवाल ने फर्स्ट इंडिया से कहा कि SC वोट बैंक कांग्रेस का नहीं रहा है. दलित वर्ग जान चुका है कांग्रेस हमें केवल वोट बैंक समझती है. बीजेपी ही दलित वर्ग की भलाई सोचती है. NDA को बिहार चुनाव में 75 फीसदी दलित वोट मिला.