जयपुर: कैलाश मेघवाल को बीजेपी का नया प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. मेघवाल को मदन राठौड़ ने अपनी नई टीम में शामिल किया.दलित फेस के तौर पर मेघवाल को टीम में शामिल किया.
#Jaipur: पहले बाबा साहेब अंबेडकर को नमन, फिर पार्टी धर्म !
— First India News (@1stIndiaNews) November 28, 2025
महामंत्री बनने के बाद अंबेडकर प्रतिमा पहुंचे कैलाश मेघवाल, कैलाश मेघवाल को बनाया गया है बीजेपी का नया प्रदेश महामंत्री..... #RajasthanWithFirstIndia @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/BKznuCRAwV
कैलाश मेघवाल का नहरी क्षेत्र से ताल्लुक है. कैलाश मेघवाल ने फर्स्ट इंडिया से कहा कि SC वोट बैंक कांग्रेस का नहीं रहा है. दलित वर्ग जान चुका है कांग्रेस हमें केवल वोट बैंक समझती है. बीजेपी ही दलित वर्ग की भलाई सोचती है. NDA को बिहार चुनाव में 75 फीसदी दलित वोट मिला.