चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने है. जहां बीमा कंपनी से क्लेम लेकर रातों रात लखपति बनने की चाहत में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है. मृतक के भाई ने पिता के साथ मिलकर थाने में बाइक एक्सीडेंट में मौत होने की रिपोर्ट दी.
शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. जिसमें मृतक के गले में निशान थे. पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी और आज हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया. मृतक राजेश गुर्जर के नाम फाइनेंस पर कई वाहन थे, खुद की भी बीमा पॉलिसी थी.
26 दिसंबर को गांव रेवलिया कला और गांव मानपुरा के बीच बाइक एक्सीडेंट बताया गया. जंगली सूअर बाइक से सामने आने से पिता के घायल और भाई की मौत होने की पुलिस में रिपोर्ट दी गई थी. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर भदेसर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की.
आज पुलिस ने मृतक के पिता चंपा लाल गुर्जर और भाई मुकुल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भदेसर थाना पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
#Chittorgarh #भदेसर से वरिष्ठ संवाददाता पीके अग्रवाल की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025
कलयुगी पिता की शर्मनाक करतूत...!, बीमा कंपनी से क्लेम लेकर रातों रात लखपति बनने की चाहत में पुत्र का किया मर्डर.... #RajasthanWithFirstIndia #ChittorgarhNews @ChghPolice pic.twitter.com/Z5zOF0OkRL