जयपुर: जयपुर के हरमाडा क्षेत्र में 14 लोगों को डंपर से रौंदने वाले चालक कल्याण मीणा को जेल भेजा गया. आज हरमाडा थाना पुलिस ने आरोपी चालक को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी कल्याण को जेल भेजा.
इससे पहले आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी चालक को अहसास करवाया की किस प्रकार उसने कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दी और उसके बाद उसे जेल भेजा गया.
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में 3 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अब डंपर चालक कल्याण मीणा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था. गैर इरादतन हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था. हरमाड़ा थानाप्रभारी उदय सिंह को मामले की जांच सौंपी गई थी.