मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे: कमलनाथ

मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे: कमलनाथ

मंडला: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को दावा किया कि आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में भाजपा शासित मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है. कमलनाथ ने मंडला में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप केंद्र सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे है. 

मंडला की जनता इस बात की गवाह है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं और आदिवासियों का भविष्य चौपट कर दिया है. कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासी बहुल मंडला का युवा ही नहीं, हर परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है तथा मंडला को पलायन की राजधानी बना दिया है.

उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बने पेसा कानून में भी भर्ती घोटाला इस सरकार ने कर दिया. कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के तो मैं पूछता हूं शिवराज जी आप किस काम के. शिवराज जी आपने आखिर प्रदेश को दिया क्या है. आपने महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, बेरोजगारी, महंगी बिजली, लाचार स्वास्थ्य, सड़कों पर गड्ढे दिए और इससे बड़ी बात घर-घर में शराब दी. सोर्स भाषा