कानोता बांध की लगातार चल रही चादर, ढूंढ नदी में बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

कानोता बांध की लगातार चल रही चादर, ढूंढ नदी में बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

जयपुरः जयपुर में कानोता बांध की लगातार चादर चल रही है. कानोता बांध की लगातार चादर चलने से ढूंढ नदी में जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ने रिंग रोड से साख कानोता मार्ग को बंद करवाया है. तेज बहाव के चलते सांभरिया और बराला गांव को अलर्ट पर रखा गया है. 

साभरिया में ढूंढ नदी का SDM गरिमा शर्मा ने निरीक्षण किया. SDM ने लोगों से ढूंढ नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की. वहीं तेजी से पानी की आवक होने से बिशनसिंहपुरा बांध की पाळ टूटी. तहसीलदार रमेश मीना ने ग्रामवासियों से सावधानी बरतने की अपील की.