नई दिल्ली : कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर गोलीबारी की गई है. कैफे की खिड़कियों पर 6 गोलियों के निशान हैं. शीशा टूटा है. पिछले महीने खालिस्तानी आतंकियों ने यहां फायरिंग की थी.
ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कपिल शर्मा का कैफे है. लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सलमान खान को बुलाए जाने पर फायरिंग करने की बात कही गई है.
वहीं इस हमले को देखते हुए मुंबई में कपिल शर्मा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कपिल शर्मा के घर के आसपास पुलिस गश्त शुरू हो गई है.