करौली: जिला मुख्यालय पर आज फिर आफत की बरसात शुरू हुई. अलसुबह 4:30 बजे से हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों की चिंता फिर बढ़ाई. 2 दिन में हुई 16 इंच बरसात के बाद हालात बिगड़े हु. कल दोपहर 1 बजे बारिश का दौर थमने से कुछ राहत मिली थी. अब फिर हो रही बरसात तो जल भराव स्थलों पर फिर पानी बढ़ रहा है. कलेक्ट्रेट वजीरपुर गेट मार्ग पर गौशाला के समीप, केशवपुर होली खिड़कियां मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस के समीप, गणेश गेट मार्ग पर पावर हाउस के समीप जल भराव से आवागमन बंद हो गया. गणेश गेट-बग्गी खाना क्षेत्र, होली खिड़किया, वीर हनुमान, शिव कॉलोनी, रोडवेज बस-स्टैंड स्टेडियम क्षेत्र, रामनगर, मंडरायल मार्ग पुलिया क्षेत्र, NH-11b कलेक्ट्रेट मार्ग एसपी कार्यालय मार्ग सहित कई कॉलोनी मोहल्लों के प्रवेश मार्ग और घरों में जलभराव से परेशानी हो रही है.
आज सभी सरकारी-निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित:
करौली जिले में आज सभी सरकारी-निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने अवकाश के आदेश जारी किए. भारी बारिश के दौर के चलते अवकाश की घोषणा की गई. सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक और संचालकों को कलेक्टर ने निर्देश दिए. जर्जर भवन की मरम्मत और सूचना कलेक्टर कार्यालय को देने के निर्देश दिए. आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
गोरेहार नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूटा हुआ:
सपोटरा इलाके में पिछले 4 दिन से भारी बारिश हो रही है. गोरेहार नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूटा हुआ. पिछले वर्ष की बारिश में ही पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. एक साल तक जिम्मेदार अधिकारी क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त नहीं करवा सके. कभी भी भरभराकर पुल का दूसरा हिस्सा गिर सकता है. गोरेहार नदी में पानी की आवक से हादसा हुआ. कई गांवों का आवागमन बंद हुआ. कालीसिल बांध की चादर के बहाव क्षेत्र में पुल स्थित है.
अब पांचना बांध से कम कर दी गई जल निकासी:
करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से राहत की खबर मिल रही है. अब पांचना बांध से जल निकासी कम कर दी गई. बांध के 4 गेट किए बंद, 2 गेट खोलकर 2600 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. कल 6 गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक जल निकासी की गई थी. अब बांध का जलस्तर है 258.05 मीटर, जबकि कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह जाटव, JEN भवानी सिंह और JEN सुदेश गुर्जर नजर रखे हैं.