करौली : जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, अब बांध का एक गेट खोलकर 656 क्यूसेक जल निकासी

करौली : जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी, अब बांध का एक गेट खोलकर 656 क्यूसेक जल निकासी

करौली : राजस्थान के करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी है. अब बांध का एक गेट खोलकर 656 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. वर्तमान में बांध का जलस्तर 258 मीटर है. 

बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है. कल बांध के दो गेट खोलकर 14000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही थी. 8 अगस्त से लगातार पांचना बांध के गेट खुले हैं, निकासी कभी कम कभी ज्यादा हो रही है. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता बांध पर नजर बनाए हुए है.