इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड की फैशन आइकन करीना कपूर खान एक बार फिर अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं. अगर बात करें रेड कार्पेट की या फिर वेकेशन आउटफिट की, तो ‘बेबो’ का फैशन सेंस हमेशा लोगों का ध्यान अपनी खींचता है. इस बार वे अपने परिवार संग ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से उनके ग्लैमरस और स्टनिंग लुक्स लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
लेकिन इस बार करीना कपूर ने अपने बीच लुक को देसी ट्विस्ट देकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज साझा की हैं, जिसमें उनका देसी फ्यूजन लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फोटोज में करीना कपूर ने येलो हॉल्टर नेक स्विम टॉप पहना है, जिसमें बैक टाई डिटेलिंग दी गई है. इसके साथ उन्होंने जो स्कर्ट कैरी की है, वे असल में एक लुंगी स्टाइल स्कर्ट है.
बॉटल ग्रीन रंग की इस स्कर्ट पर व्हाइट और रेड रंग की धारियों वाला चेक पैटर्न है. एंकल लेंथ की यह स्कर्ट करीना को एक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बीच लुक दे रही है. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक कैप और ब्लैक सनग्लासेस के साथ स्टाइल किया है. नो-मेकअप लुक और खुले बालों में करीना पूरी तरह फ्रेश और नेचुरल लग रही हैं.
इन फोटोज को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "ग्रीस में लुंगी डांस किया... बहुत मजा आया, ज़रूर ट्राई करें! फैंस भी उनके इस हटके लुक पर दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "सिर्फ बॉलीवुड की बेबो ही ऐसा कर सकती हैं.तो वहीं दूसरे ने कहा कि सिर्फ हमारी क्वीन ही मेडिटेरेनियन में देसी स्वैग ला सकती हैं!" किसी ने उन्हें "सौंदर्य की मिसाल" कहा.