नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को सम्मान के साथ मनाया जाता है. भारतीय सैनिकों के बलिदान और देशभक्ति को सम्मानित करने का अवसर है. पाकिस्तान के घुसपैठियों के जांबाज सैनिकों ने छक्के छुड़ाए थे. पाकिस्तान ने कारगिल सेक्टर में गुप्त रूप से सैनिक और आतंकवादी भेजे थे. ताकि भारत के रणनीतिक क्षेत्रों पर कब्जा किया जा सके, लेकिन भारतीय सेना के अदम्य साहस से पाकिस्तान के पसीने छूटे. बर्फीले मौसम और कठिन चढ़ाई के बावजूद भारतीय सेना ने अतुलनीय वीरता दिखाई. 26 जुलाई 1999 को आधिकारिक रूप से युद्ध समाप्त हुआ था. भारत ने अपने 527 वीर सपूतों को खो दिया, जबकि 1363 जवान घायल हुए.
कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का पोस्ट:
कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोस्ट करते हुए देशवासियों को करगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी. यह अवसर वीर सपूतों के साहस और शौर्य का स्मरण कराता है. वीर सपूतों ने देश के आत्मसम्मान की रक्षा में जीवन समर्पित कर दिया. मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा प्रेरित करता रहेगा.
कारगिल विजय दिवस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का पोस्ट:
कारगिल विजय दिवस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पोस्ट किया है. कारगिल विजय दिवस सेना की वीरता की अमर गाथा है. भारतीय सेना के रणबांकुरों ने अपना अद्भुत साहस दिखाया. अटूट संकल्प और सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा की. उनका पराक्रम हिमालय से ऊंचा, उनका बलिदान सागर से भी गहरा है. आज का दिन उन अमर योद्धाओं को स्मरण करने का है. ऐसे अमर बलिदानियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन किया. उनका यह बलिदान भारत की आत्मा में सदैव जीवित रहेगा.
वीरों जवानों को दी श्रद्धांजलि:
कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया. राजनाथ सिंह ने वीरों जवानों को श्रद्धांजलि दी. जवानों ने देश के सम्मान में दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा. कारगिल विजय दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया. अमित शाह ने कहा कि यह वीर जवानों की विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है. जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया. अदम्य साहस और पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की. कारगिल विजय दिवस पर सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी. यह राष्ट्र आपके त्याग और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.