नई दिल्लीः रूस के कजान में बड़ा हमला हुआ है. यूक्रेन ने 9/11 जैसा हमला किया है. ड्रोन से रिहायशी बिल्डिंग पर हमला किया है. हमले के बाद रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई.
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो में एक ड्रोन को एक ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद जोरदार विस्फोट होता है. इसके बाद बिल्डिंग में आग लग जाती है.
रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है. कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक किया गया. जिसमें भारी नुकसान हुआ है. इस हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.