केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंडः केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट आज बंद कर दिए गए है. सुबह विधि-विधान के साथ पूजा के बाद शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए है. जय बाबा केदार और बम बम भोले की जयकारों के बीच कपाट बंद हुए. इस दौरान सेना के बैंड ने प्रस्तुती दी. 

चारधाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए. और इसके बाद आज केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट आज बंद कर दिए गए है. वहीं 17 नवंबर को श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. 

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे. जिसके बाद 1 नवंबर तक यहां करीब 16 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए. यमुनोत्री में 7 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. जबकि बद्रीनाथ धाम में अब तक 13 लाख से अधिक लोगों दर्शन करने पहुंचे.