उत्तराखंड : 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. सुबह 7 बजे शुभ लग्न पर भक्तों के लिए बाबा के दर्शन खोल दिए जाएंगे. इसके पहले 27 अप्रैल को भैरवनाथ जी का पूजन अर्चन किया जाएगा. बाबा की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को उखीमठ से केदारनाथ धाम जाने के लिए निकलेगी.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने पर कहा कि यह बहुत शुभ दिन है कि 2 मई से भक्तों के दर्शन के लिए बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे. हमने सभी व्यवस्थाओं की पहले ही समीक्षा कर ली है. सभी विभाग मिलकर यात्रा का अच्छा संयोजन करेंगे. बाबा की कृपा से यह यात्रा सफल और ऐतिहासिक होगी.
बता दें कि केदारनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. केदारनाथ 4 धामों, बारह ज्योतिर्लिंग और पंच केदार में शामिल है. केदारनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. केदारनाथ 4 धामों, बारह ज्योतिर्लिंग और पंच केदार में शामिल है. इस बार चारों धामों में से सबसे पहले केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं.