केदारनाथ यात्रा रोकी गई, भारी बारिश की वजह से लिया गया फैसला, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में फंसे यात्री

केदारनाथ यात्रा रोकी गई, भारी बारिश की वजह से लिया गया फैसला, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में फंसे यात्री

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा रोकी गई. भारी बारिश की वजह से फैसला लिया गया. सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्री फंस गए है. रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लिए आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया. भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंडस्लाइड के बाद बंद हुआ. उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया. दोनों राज्यों में कई जगह भारी बारिश से रास्ते बंद हुए. 

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा ने रौद्र रूप ले लिया है. नदी किनारे स्थापित भगवान शिव की मूर्ति डूब गई है. उत्तराखंड में टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क तवाघाट के पास भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गई. 

तेज बारिश से यमुनोत्री राजमार्ग 10 दिनों से बंद है. बदरीनाथ राजमार्ग पर भी बार-बार यातायात बाधित हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में अगले 5 दिन भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.