जयपुर: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी हो चुके हैं. यह बात यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने Key Note By Pawan Arora टॉक शो में कहीं. आज फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से खास बातचीत की. झाबर सिंह खर्रा ने 22 जनवरी को प्रदेश में मीट और शराब की दुकानें बंद करने के सवाल पर कहा कि यह आदेश तो पहले ही जारी हो चुके है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी से बातचीत करेंगे कि स्थानीय निकायों में इस उत्सव को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाए. इसके लिए उनसे बात करने के बाद संबंधित अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्देश जारी करवाएंगे. साथ ही प्रदेश के कई मुद्दों पर यूडीएच मंत्री से खास बातचीत की. देखिए पूरा वीडियो....