सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के बाबा श्याम मंदिर में लक्खी मेला शुरू हो गया है. मेले के पांचवें दिन श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. केसरिया ध्वज से खाटू नगरी अटी. रोजाना 1000 किलो फूलों से बाबा लख दातार का दरबार सज रहा है. फूल कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली आदि जगह से फ्लाइट से जयपुर आ रहे हैं.
5 लाख भक्तों ने कल बाबा के हाजिरी लगाई. आज लगातार श्याम भक्तों का रेला बढ़ता जा रहा है. उड़ती गुलाल नाचते गाते भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू श्याम जी तक भक्तों का जनसैलाब उमडा. देश में ही नहीं विदेश से भी श्याम भक्त आने लगे है.
कलयुग में घर-घर पूजे जाने का श्री कृष्ण भगवान ने बाबा श्याम को वरदान दिया था. लाखों भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. शीश के दानी, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नारों से खाटू नगरी गूंजी. वार्षिक मेले में भक्तों का पहुंचना शुरू हुआ. एकादशी को बाबा श्याम का मुख्य मेला होगा. आज रविवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा.