जयपुर : नरेना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कस्बा साखून से लापता 4 बच्चों को 12 घंटे में ट्रेस किया है. थानाधिकारी धर्म सिंह ने 4 नाबालिग लापता बच्चों को प्रयागराज कुंभ मेले से दस्तयाब किया है.
स्कूल जाने के बहाने घर से निकले बच्चे प्रयागराज पहुंच गए. परिजनों के मोबाइल पर गूगल हिस्ट्री खंगालने पर कुंभ मेले जाने के इनपुट मिले. पुलिस ने चारों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बच्चों के मिलते ही परिवार में रौनक लौट आयी है.
#Jaipur: नरेना पुलिस को बड़ी सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2025
कस्बा साखून से लापता 4 बच्चों को 12 घंटे में किया ट्रेस, थानाधिकारी धर्म सिंह ने 4 नाबालिग लापता बच्चों को प्रयागराज कुंभ मेले से किया...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/4w85yI6eEf