अतिवृष्टि से मौत के आंकड़े पर बोले मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, कहा- तकरीबन 80 मौतें हो गई थी... उनके परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है

अतिवृष्टि से मौत के आंकड़े पर बोले मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, कहा- तकरीबन 80 मौतें हो गई थी... उनके परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है

जयपुर : अतिवृष्टि से मौत के आंकड़े पर मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि तकरीबन 80 मौतें हो गई थी. उनको मापदंड के मुताबिक ₹500000 का मुआवजा परिवारों को दिया जा रहा है. कुछ को दे दिया गया है कुछ को और दे दिया जाएगा.

जहां सड़कें डैमेज हुई है उनको दुरुस्त करेंगे. बारिश के कारण जिन मकानों में नुकसान हुआ उनको भी मुआवजा मिलेगा. फसल का और परिवार के किसी सदस्य का अगर नुकसान हुआ है. जान माल का तो उसको भी मुआवजा मिलेगा.

जल भराव की स्थिति या नेचुरल फ्लो को रोकने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. कई जगह मकान और सड़कें ऐसी जगह बना दी जिससे पानी का बहाव रोक दिया गया. कई जगह जानबूझकर पानी को रोक लिया. बढ़ी हुई आबादी के चलते नेचुरल फ्लोर रोका गया.

यही जल भराव की सबसे बड़ी समस्या बना है. रामगढ़ में फिर से कृत्रिम बारिश होगी. किरोड़ी लाल मीणा बोले  कि अभी 1 सितंबर का समय मिला है. 10000 फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ने के लिए अनुमति मिल गई है. अबकी बार संभवत: बारिश होगी.

1 सितंबर की टेंटेटिव तारीख आई है. भीड़ को रोकने के भी इंतजाम किए गए हैं. अबकी बार बांध के बीच में उसे जगह ड्रोन चलाया जाएगा. जहां तक भीड़ नहीं पहुंच सके. एक कंपनी है वह पहली बार ड्रोन से कृत्रिम बारिश करेगी.