किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर कूच, बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर जिले की सीमा में हुई एंट्री

जयपुर: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की बड़ी तादाद में युवाओं के साथ जयपुर जिले की सीमा में एंट्री हो गई है. इस दौरान जटवाड़ा, बांस-खो व बस्सी में उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. कानोता थाने से पहले लगभग 25 हजार लोगों के खाने की भी व्यवस्था की गई है. 

वहीं पुलिस की ओर से डॉ किरोड़ी लाल मीणा को चंद्रमहल पर ही रोकने की तैयारी है. इसी के चलते रिंग रोड, गोनेर रोड और चंद्रमहल पर बेरिकेट्स लगाए गए हैं. साथ ही 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने कूच और विधानसभा घेराव का ऐलान किया था:
आपको बता दें कि इससे पहले राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर कूच और विधानसभा घेराव का ऐलान किया था. इसके लिए दौसा में मंगलवार सुबह से ही युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी.