जयपुरः किशोर मैत्री "उजाला क्लिनिक" का जल्दी संचालन शुरू होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालन होगा. ऐसे में जयपुर ग्रामीण जिले के सरकारी 6 अस्पतालों में तैयारियां पूरी हो गई है. 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को शारीरिक व मानसिक विकास में मदद मिलेगी.
जयपुर ग्रामीण जिले की जमवारामगढ़ ब्लॉक में भानपुरकला, शाहपुरा ब्लॉक में मनोहरपुर, झोटवाड़ा ब्लॉक में जामडोली,गोविंदगढ़ ब्लॉक में सामोद,आमेर ब्लॉक और जालसू में संचालित होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक समय रहेगा. भारत सरकार ने क्लिनिकों में अन्य खर्चों के लिए 50-50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है. क्लिनिकों में चंपक, चाचा चौधरी जैसी मैगजीन और गेम्स की सुविधा मिलेगी.
#Jaipur #जमवारामगढ़: किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 11, 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा संचालन, किशोर मैत्री "उजाला क्लिनिक" का जल्दी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/CyVUyXsjHy