जयपुरः निपाह वायरस के केरल में दस्तक देते ही राजस्थान में चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. और निपाह वायरस की रोकथाम पर चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है. केरल में फिर से केस डिटेक्ट होने पर केन्द्र से लेकर सभी राज्यों में चिंता बढ़ गई है.
राजस्थान में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने पत्र लिखा है. सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, जॉइंट डायरेक्टर, सीएमएचओ सहित पीएमओ को निपाह वायरस की रोकथाम को लेकर पत्र लिखा गया है. निपाह की रोकथाम-नियंत्रण हेतु माइक्रो-मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है.
वहीं केरल से आने वाले यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए गए है. ताकि इसे फैलने से रोका जा सके. वायरस की रोकथाम पर चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है.