जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम के दौरान जयपुर जिले की 19 सीटों पर कुछ रोचक आंकड़े भी सामने आए. कांग्रेस और भाजपा के कई प्रत्याशियों ने अच्छी जीत दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें कई बूथों पर 0 वोट मिला. एक प्रत्याशी तो ऐसा भी रहा, जिसे 40 बूथों पर 10 वोट से भी कम में ही संतोष करना पड़ा. बड़ी बात यह रही कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत जयपुर जिले के खाते में रही और सबसे छोटी जीत का अंतर भी जयपुर जिले के नाम रहा.
कई सीटों की बूथों पर यूं रहे परिणाम
बालमुकुंद आचार्य को 40 बूथों पर मिले 10 से कम वोट
रवि नैय्यर को 28 बूथों पर मिले 10 से कम वोट
उपेन यादव को 16 बूथ पर मिले 10 से कम वोट
चंद्र मनोहर बटवाड़ा को तीन बूथों पर एक-एक वोट
दिया कुमारी को भी एक बूथ पर मिले मात्र 3 वोट
गोपाल शर्मा को एक बूथ पर मात्र 2 वोट मिले
बालमुकुंद आचार्य और लक्ष्मण मीणा को दो-दो बूथों पर मिले 0 वोट
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर रही, जबकि शाहपुरा सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय के बीच टक्कर रही. ऐसे में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव को करारी हार का कामना करना पड़ा. उपेन को 16 बूथों पर 10 से भी कम वोट मिले. यदि सबसे अधिक बूथों पर कम मतों की बात करें तो हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य को 40 बूथों पर 10 से भी कम वोट मिले. वहीं, उन्हें बूथ नंबर 131 और 136 पर जीरो वोट मिला. जिले की विधानसभाओं के हिसाब से नोटा की बात करें तो बगरु विधानसभा में सबसे ज्यादा 2407 वोट नोटा के नाम रहे. उधर, शाहपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव को सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट के 1964 वोट मिले.
जयपुर जिले की 19 विधानसभा से जीतने वाले भाजपा-कांग्रेस के विधायक
कांग्रेस
विधायक-----------------विधानसभा------------कुल वोट मिले-------------जीत का अंतर
मनीष पारीक------------शाहपुरा--------------124072--------------------64908
शिखा मील बराला------चौमूं-------------------85746----------------------5695
प्रशांत शर्मा-------------आमेर------------------108914--------------------9092
फुलेरा-------------------विद्याधर सिंह----------112244--------------------26898
किशनपोल-------------अमीन कागजी---------76611----------------------7056
आदर्श नगर------------रफीक खान------------103421--------------------14073
बस्सी--------------------लक्ष्मण मीणा-----------88043----------------------6314
भाजपा
कोटपूतली--------------हंसराज पटेल----------67716-----------------------321
विराटनगर--------------कुलदीप----------------83262-----------------------17589
दूदू---------------------प्रेमचंद बैरवा------------116561---------------------35743
झोटवाड़ा-------------राज्यवर्धन राठौड़---------147913---------------------50167
जमवारामगढ़---------महेन्द्र पाल मीणा---------100047---------------------38427
हवामहल--------------बालमुकुंद आचार्य--------95989-----------------------974
विद्याधर नगर---------दिया कुमारी---------------158516---------------------71368
सिविल लाइंस---------गोपाल शर्मा---------------98661-----------------------28329
मालवीय नगर---------कालीचरण सराफ---------92506----------------------35494
सांगानेर----------------भजनलाल शर्मा-----------145162---------------------48081
बगरू-------------------कैलाशचंद वर्मा-----------145170---------------------45250
चाकसू------------------रामवतार बैरवा------------104064----------------------49380