नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 3 दिन का समय बाकी रह गया है. टूर्नामेंट में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के जोस बटलर ने अपनी ड्रीम टीम का चयन किया है. जहां चौंकाने वाला फैसला लेते हुए खिलाड़ी ने विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है.
वर्ल्ड कप से पहले जोस बटलर ने टीम चुनते हुए भारत से रोहित शर्मा को शामिल किया है. शुरुआती पांच खिलाड़ियों में रोहिश शर्मा के साथ क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, ग्लैन मैक्सवेल, राशिद खान को जगह दी गयी है. रोहित के लिए साल 2023 काफी शानदार गया है. खिलाड़ी एशिया कप में अपने बल्ले से धुल उड़ा चुके है. वहीं कोहली को बटलर ने अपनी सूची में नहीं चुना है.
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है जिसमें पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा.
वर्ल्ड कप में टीम इंडियाः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज.