कोटा ACB की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, DFO ऑफिस में दिया कार्रवाई को अंजाम

कोटा ACB की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, DFO ऑफिस में दिया कार्रवाई को अंजाम

जयपुर : कोटा ACB की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई हुई है. ACB ने चित्तौड़गढ़ DFO ऑफिस में कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेंजर राजेंद्र चौधरी, सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा को ट्रैप किया गया है.

दोनों को 78 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है. साथ ही 1 लाख 20 हजार का चेक लेते हुए भी ट्रैप किया है. कई सहायक वनपाल भी इस खेल में शामिल हैं.  वहीं एक महिला की भी इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका है.

बिल पास करवाने की एवज में घूस मांगी थी.  ACB एएसपी मुकुल शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB डीजी रविप्रकाश मेहरडा के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.

Advertisement