कोटा में ACB का बड़ा ट्रैप, तिलम संघ के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते दबोचा

कोटा में ACB का बड़ा ट्रैप, तिलम संघ के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते दबोचा

जयपुर : कोटा में ACB का बड़ा ट्रैप हुआ है. तिलम संघ के महाप्रबंधक को ट्रैप किया गया है. रमेशचंद्र बैरागी को 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया है. सेंटर के रिन्यूअल की एवज में घूस मांगी थी. 

ASP कालूराम वर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB DIG आनंद शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे हैं. DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.