कोटा {भंवर एस. चारण}: कोचिंगसिटी कोटा के लिये आज का दिन खास हैं,जब कोटा हवाई सेवाओं का दशकों पुराना सपना साकार होने की दहलीज पर पहुंच गया हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटा से किया वादा भी इसके साथ ही पूरा कर दिया हैं,जब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज हुयी बैठक में कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को ना सिर्फ निर्णायक मंजूरी मिल गयी बल्कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड़ का बजट भी मंजूर कर दिया गया.
प्रधानमंत्री का कोटा से किया हवाईसेवा का ये वादा धरातल पर उतरने की तरफ कदम बढा चुका हैं.. कोटा में आधुनिक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट इसी साल बनना शुरु हो जायेगा और 2 साल में इसे ऑपरेशनल करने का लक्ष्य हैं. इसके बाद कोटा और हाड़ौति के लोग अपनी जमीन से हवाईसेवा का सफर शुरु करेंगे और सफर मुकम्मल करके उतरेंगे भी अपनी जमीन पर बने अपने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर. आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुयी केंद्रीय कैबिनेट बैठक में कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को बड़ी मंजूरी दे दी गयी. राज्य सरकार-एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कोटा विकास प्राधिकरण के बीच इसे लेकर पहले ही एमओयू हो चुका हैं. अब दिसंबर 2027 तक निर्माण पूर्ण कर यहां से नियमित विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात ये हैं कि प्रधानमंत्री ने कोटा शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान में खङे होकर करीब एक साल पहले सार्वजनिक सभा में जो वादा किया था उन्होंने अपनी ही अध्यक्षता में हुयी अपनी कैबिनेट की बैठक में इस वादे को हरी झंडी देकर कोटा-हाड़ौती से किया अपना वादा भी सांगोपांग निभा दिया.
कोटा-बूंदी के बीच शंभुपुरा-जाखमुंड और आसपास के गांवों की करीब 440 हैक्टेयर से भी अधिक जमीन पर प्रस्तावित इस नये ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिये 1507 करोङ की राशि को केन्द्रीय केबीनेट ने मंजूरी दी हैं. 20 हजार वर्गमीटर टर्मिनल वाले प्रस्तावित हवाईअड्डे का करीब 3200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे होगा. हवाई अड्डे पर सात विमान पार्किंग क्षेत्रों का निर्माण किया जाएगा. यह कोटा शहर से 25 किलोमीटर दूर बनेगा. पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कोटा एयरपोर्ट के लिए कुल 850 करोड़ से अधिक के कार्य टेंडर प्रक्रिया में आ चुके हैं. बताया जा रहा हैं कि टेक्नीकली अपग्रेड करके बनाया जा रहा कोटा का नया एयरपोर्ट देश के हाईटेक हवाईअडों में होगा--यहां एयरपोर्ट के साथ फ्लाइंग क्लब,शॉपिंग मॉल,फायर स्टेशन,एसटीपी प्लांट और पूरी आत्याधुनिक एयरोसिटी भी बनेगी.
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुये ओमबिरला ने साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी कोटा में नये एयरपोर्ट की स्थापना के वादे के साथ ही लङा था और अब ऐसा लग रहा हैं कि अगले चुनावों से पहले शायद कोटा में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तैयार होकर ऑपरेशनल भी हो जायेगा.माना जा रहा हैं कि ना सिर्फ नया ग्रीनफ्लीड एयरपोर्ट कोटा की जनता की दशकों पुरानी उम्मीदों को साकार कर रहा हैं बल्कि हाड़ौती की सियासत में सियासी मुद्दों के लिहाज से भी सत्तापक्ष के हक में एक बङा शिफ्ट लाने का काम भी करेगा.