कोटा: कोटा के अनंतपुरा ट्रांसपोर्ट नगर में अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई फ्लैट में सो रहे थे इसी दौरान देर रात शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में आग लगी और दोनों भाई फ्लैट में बंद रह गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई. मृतक दोनों भाइयों के पिता जितेंद्र शर्मा जागरण में गए हुए थे और मां मुंबई गई हुई थी.
पड़ोसियों को आग लगने की दुर्गंध आई तो आग लगने का पता चला इसके बाद तुरंत बच्चों के पिता को सूचना दी. फ्लैट में रहने वाले अन्य लोगों की मदद से पिता दोनों बच्चों को निजी अस्पताल लेकर गए जहां दोनों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 1 से 2 बजे के आसपास हुआ.
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय शौर्य शर्मा और 10 वर्षीय वीर शर्मा अनंतपुरा ट्रांसपोर्ट नगर की दीप श्री अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 403 बी में मौजूद थे. इसी दौरान आग लगी से दोनों की मौत हुई पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में निजी कोचिंग संस्थान में फैकल्टी है और मां मुंबई रहती है जो कोटा आती और जाती रहती है. हादसे के वक्त पिता जागरण में गए हुए थे और मां भी मुंबई थीं.