Kota News: फैक्ट्री में हौद की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

कोटा: जिले के रानपुर थाना क्षेत्र में तेल फैक्ट्री में हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 5 मजदूर तेल फैक्ट्री के ईटीपी प्लांट में सोयाबीन का कचरा साफ करने उतरे थे. उसी समय पांचों मजदूर अचेत हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लाया गया. 

रात को इलाज के दौरान रामरतन व लोकेश की मौत हो गई. जबकि तीन हॉस्पिटल में भर्ती है. हालांकि मौत के कारण अभी सामने नहीं आए है. गैस रिसाव से मौत होना बताया जा रहा है. शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया, जहां मृतक मजदूरों का पोस्टमार्टम हुआ.

मृतक मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की:
पुलिस के मुताबिक घटना कल देर शाम 4 बजे के आसपास शिव एडिबल फैक्ट्री की हैं. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक मजदूरों के परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की हैं.