VIDEO: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र की छात्रावास की इमारत से गिरकर मौत

कोटा (राजस्थान): कोटा के जवाहर नगर इलाके में छात्रावास की छठी मंजिल से गिरकर पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सर्किल अधिकारी (सीओ) अमर सिंह ने कहा, ऐसा संदेह है कि ईशांशु भट्टाचार्य अपना संतुलन खो बैठा और इमारत की छठी मंजिल से गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी का रहने वाला भट्टाचार्य पिछले साल अगस्त में कोटा आया था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. सिंह ने कहा कि भट्टाचार्य अपने छात्रावास के तीन साथियों के साथ इमारत की छठी मंजिल की बालकनी में खड़ा बात कर रहा था. 

उन्होंने कहा कि आधी रात के आसपास, जब वे अपने कमरे में वापस जा रहे थे, तो ऐसा संदेह है कि भट्टाचार्य अपना संतुलन खो बैठा और गिर गया. अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.(भाषा)